सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज यानी गुरुवार को शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत निशुल्क एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली गई. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ऑनलाइन लॉटरी कार्यक्रम में लॉटरी निकाली. प्रदेश में कुल 1 लाख 99 हजार 771 छात्रों ने आवेदन किए थे. जिसमें से 1 लाख 72 हजार 440 बच्चे पात्र बने हैं.

इसे भी पढ़ें ः दो सगी बहनों से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में, वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट्स पर निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत सत्र 2021-22 के लिए, प्रदेश के निजी विद्यालयों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के निशुल्क प्रवेश के लिए गुरुवार को स्कूल मंत्री ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली.

इसे भी पढ़ें ः PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज

गौरतलब है कि इस वर्ष 1 लाख 99 हजार 741 बच्चों के पालकों ने निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद लॉटरी के माध्यम से निशुल्क प्रवेश के लिए 1 लाख 72 हजार 440 बच्चे पात्र पाए गए हैं. इन सभी बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में वरीयता के अनुसार अपनी पसंद के स्कूलों में निशुल्क प्रवेश मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम का वार्ड हेल्थ ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

देखिये वीडियो: