रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के कार्यकारी निदेशक बिराज पटनायक के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों के हितों से जुड़े ‘जनता का फैसला’ मंच के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की.

मुख्यमंत्री को पटनायक ने बताया कि पहली बार जनता का फैसला कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर मंत्रियों, अधिकारियों, उद्योगपतियों और समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ प्रवासी मजदूरों को एक मंच पर लाकर मंथन किया गया.

पटनायक ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के कल्याण हेतु सरकार, समाज और बाजार द्वारा कार्ययोजना के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर दुलारी देवी (महासमुंद) उर्मिला मिंज (सरगुजा) ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

जनता का फैसला मंच द्वारा तैयार किए गए प्रवासी मजदूरों के कल्याण संबंधित दस्तावेज का मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष प्रस्तुतिकरण कर अपनी बात रखी गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार रुचिर गर्ग और जनता का फैसला मंच के गंगाराम पैंकरा, चिंतामन साहू, कुबेर कोसरिया,हेमलाल बरेठ, अभिषेक नेगी व अन्य लोग उपस्थित थे.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक