मध्यप्रदेश। विदिशा जिले के गंजबासौदा गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. देर रात कुआं धसकने से 40 लोगों के फंसे होने की खबर है. यहां कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी बीच कुआं धंस गया. कई लोग कुएं के अंदर गिर गए हैं. 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कुआं 30 फीट से भी ज्यादा गहरा है. रेस्क्यू के लिए कुआं खाली कराया जा रहा है. अंधेरा होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में परेशानी आ रही है. एक 14 साल के लड़के को बचाने के लिए गांव के लोग जुटे थे. मिट्टी गीली होने के कारण कुएं का एक हिस्सा ढह गया. भीड़ के वजन से अचानक कुआं धंसा है.

सीएम ने किया ट्वीट

मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है. घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं. मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुंच रहे हैं. प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है.

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा दौरे पर हैं, वे खुद राहत एवं बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैंने गंजबासौदा घटना की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ितों को हर संभव चिकित्सक की सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने विदिशा में ही अपना कंट्रोल रूम बना लिया है. वहीं से पूरे मामले पर निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया है.

हादसे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के लाल पठार में कुएं में 1 बच्चे के गिरने के बाद उसे बचाने पहुंचे 40 से 50 लोग भी कुएं की मुंडेर धसकने से कुएं में जा गिरे. 20 लोगों को निकाल लिया गया है. मैं बाबा महाकाल से सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.

बता दें कि  विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया है.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक