रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी आज बिलासपुर एक साथ गए. ये दोनों आज रायपुर रेल्वे स्टेशन पर हावड़ा मेल से बिलासपुर के लिए रवाना हुए. पुनिया अकलतरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जबकि अजीत जोगी क्रिसमस मनाने बिलासपुर जा रहे हैं. इस बार जोगी बिलासपुर में ही अपने परिजन के साथ क्रिसमस मनाएंगे.

अजीत जोगी और पीएल पुनिया दोनों एक ही बोगी में रायपुर से रवाना हुए हैं. इस बोगी में उनके साथ चरणदास महंत भी हैं. गौरतलब है कि अजीत जोगी कांग्रेस से अलग पार्टी बना चुके हैं. ये दोनों एक ही बोगी एच 1 में हैं.

सवाल खड़ा होता है कि क्या पुनिया और जोगी का एक साथ जाना इत्तेफाक है या फिर ये पहले से किसी योजना का हिस्सा है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कांग्रेस नेताओं का एकधड़ा मानता है कि अजीत जोगी की पार्टी चुनाव में कांग्रेस का वही हाल ना कर दे जो 2003 के चुनाव में वीसी शुक्ला ने किया था.

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी कह चुके हैं कि राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के नेताओं को भी जोगी की पार्टी द्वारा वोट काटने का ही सहारा है. प्रदेश प्रभारी के रुप में पुनिया प्रदेश के हर संभव हिस्से में जा रहे हैं. वे लगातार पार्टी नेताओं से फीड बैक ले रहे हैं लिहाज़ा ये फीडबैक भी उन्हें मिल रही रहा होगा.