गरियाबंद। भिलाई से सीमेंट भर कर ओडिशा के लिए निकले ट्रक में भीषण आग गई. आग इतनी तेजी से फैली की ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह टायर का गर्म होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना गरियाबंद जिले के पास हुआ है.
गरियाबंद से 10 किमी आगे की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के भिलाई से ट्रक में सीमेंट लोड़कर ओडिशा के धरमगढ़ के लिए रवाना किया गया था. तभी गरियाबंद से 10 किमी आगे पुतुली घाटी में गर्मी की वजह से टायर बेहद गर्म हो गया. टायर गर्म होते ट्रक से धुआं निकलने लगा. फिर देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया.
धूं-धूं कर जल रहा ट्रक
आग लगते ही चालक ने उरतुली मोड़ के आगे ट्रक को खड़ा कर दिया. ट्रक धूं-धूं कर जल रहा है. लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. एडिशनल एसपी संतोष महतो भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल को सूचना दे दी है.
नेशनल हाईवे 130 जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 रायपुर-ओडिशा जाम हो गया है. सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. गमनागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. फायर बिग्रेड के पहुंचने और आग पर काबू बाने के बाद ही आवाजाही शुरू हो पाएगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक