कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज से शुरू हो रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के पहले सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने ने ट्वीट कर फ्लाइट के उद्घाटन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा, जब इन फ्लाइट्स का 29 मार्च 2020 को शुभारंभ हो चुका है, तो फिर से शुभारंभ करने की क्या आवश्यकता है?

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की स्पाइस जेट फ्लाइट से आए यात्रियों की स्वागत करने वाली फोटो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने उस पर लिखा कि ”ग्वालियर के लिये स्पाइस जेट की जिस फ़्लाइट के उद्घाटन की बात की जा रही है, उसका उद्घाटन तो पहले ही हो चुका है, कोरोना के कारण शायद यह फ़्लाइट बंद-चालू होती रही.

इसे भी पढ़ें : विदिशा हादसा : प्रशासन ने जारी किया 11 लापता लोगों के नाम, राहुल गांधी ने जताया दुःख, बोले- कांग्रेस कार्यकर्ता बचाव में मदद करे

नए नवेले मंत्री सिंधिया श्रेय ले रहे हैं

नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि जो फ्लाइट पहले से चल रही थी, कोविड-19 में बंद हो गई थी. अब फिर से शुभारंभ करके नए नवेले उड्डयन मंत्री श्रेय लेने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी वह हमेशा से श्रेय लेने की राजनीति करते रहते हैं.

पोस्टर पर कांग्रेस का वार

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने नई उड़ानों के शुभारंभ के लिए छापे हुए पोस्टर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस पोस्टर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ही गायब कर दिया गया है. बिकाऊ , टिकाऊ को निबटा रहे हैं. पोस्टर में सिंधिया समेत सीएम शिवराज सिंह तो नजर आ रहे हैं, लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर गायब हैं.

बीजेपी ने कही ये बात

इस मामले को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि 29 मार्च 2020 को उनके द्वारा पुणे और अहमदाबाद की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई थी और उसमें आए यात्रियों का वेलकम भी किया गया था. हालांकि अब दोबारा से क्यों फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई जा रही है, इसका जवाब वह नहीं दे पाए. इसके पीछे सांसद स्पाइसजेट कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : विदिशा में रहने के बाद भी मुख्यमंत्री क्यों नहीं गए घटना स्थल ? जानिये क्या कहा गृहमंत्री ने, राज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख