कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र में पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर रसगुल्ला पाउडर और जीरा पैकिंग के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी संख्या में रसगुल्ला पाउडर, जीरा, ब्रांडेड कंपनी के रैपर, पैकिंग मशीन के साथ लाखों रुपये का रॉ मटेरियल बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोक नागरानी अपने बेटे राहुल के साथ ग्वारीघाट के पोलीपाथर में किराए का मकान लेकर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर पर रसगुल्ला पाउडर ओर जीरा मशीनों के माध्यम से पैक कर बाजार में बेचता है। अशोक नागरानी पोलीपाथर स्थित कारखाने का काम देखता है और बेटा राहुल नागरानी श्रीनाथ की तलैया स्थित ऑफिस से तैयार किए हुए माल की बाजार में सप्लाई करता है। जिसके बाद ग्वारीघाट, लार्डगंज और क्राईम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें ः विदिशा हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृत परिवारों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान

तकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।