नई दिल्ली। बारिश के बाद उमस से परेशान दिल्लीवालों के लिए संडे राहत भरा हो सकता है. मानसून आने के बाद यह पहला मौका होगा जब राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 जुलाई को राजधानी के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इससे मानसून के पहुंचने के साथ आई बारिश के थमने के बाद उमस झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. रविवार की भारी बारिश से पहले शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
18 जुलाई को राजधानी में जोरदार बारिश के बाद 19 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. उसके बाद 20 और 21 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है. वहीं 22 जुलाई को बूंदाबांदी होगी. संभावना है कि इस बारिश से जुलाई में आमतौर पर होने वाली बारिश की भरपाई हो जाएगी.