डेस्क। 15 अप्रैल 1912 को डूबे टाइटैनिक (Titanic) को भला कौन नहीं जानता. इस जहाज के डूबने की घटना पर फिल्म तक बन चुकी है. इसके डूबने की वजह से लेकर तमाम पहलुओं पर जांच चलती रहती है, लेकिन सब धुंधली होती गई. यादगार के लिए उनके अवशेष बचे हैं. जहाज के डूबने के 111 साल बाद एक सबमरीन ने इसकी ताजा तस्वीरें और वीडियो (Fresh Photos Of Titanic) कैद किए हैं. इतने सालों से समुद्र में डूबे जहाज की ये नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
टाइटैनिक की नई तस्वीरें जारी
दरअसल, 1912 में उत्तर अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड (Iceberg) से टकराने के बाद डूब चुके प्रसिद्ध यात्री जहाज आरएमएस टाइटैनिक (Titanic) का मलबा भी अब धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है. जहाज में धातु की बनी चीजें भी धीरे-धीरे गल रही हैं. निगरानी के लिए जहाज में बना एक विशेष कक्ष पहले ही खत्म हो चुका है और अब जहाज (Ship) की धनुष आकार की रेलिंग कभी भी गिर सकती है.
109 साल पुराने समुद्री जहाज के मलबे को गहरे समुद्र की धाराओं और जीवाणुओं से खासा नुकसान हो रहा है. ये जीवाणु एक दिन में सैकड़ों पाउंड लोहे को चट कर सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आने वाले कुछ दशकों में टाइटैनिक का मलबा पूरी तरह से खत्म हो सकता है, क्योंकि मलबे के अधिकतर हिस्सों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं और जहाज के कई हिस्से अलग होकर बिखरने लगे हैं.
अटलांटिक ओशन (Atlantic Ocean) में डूबे इस जहाज के साथ उसमें मौजूद 1500 यात्री भी डूब गए थे. साथ ही सारा क्रू मेंबर (Crew Members) भी इस हादसे में मारा गया था. जहाज के डूबने के 111 साल बाद एक सबमरीन ने इसकी ताजा तस्वीरें और वीडियो कैद किए हैं.
टाइटैनिक की नई तस्वीरों के लिए चलाए गए इस अभियान में जहाज के मलबे की नई फोटोज सामने आई हैं. इन्हें उत्तरी अटलांटिक की सतह से 12,500 फीट नीचे कैद किया गया. इसमें एक जंग लगा खिड़की का फ्रेम शामिल है. इसके लिए टीम ने टाइटन नाम का एक फाइबर से बना सबमरीन सतह के नीचे उतारा था.
ओशनगेट एक्सपेडिशन्स ने 13 जुलाई को घोषणा करते हुए कहा कि उसने टाइटन के जरिए टाइटैनिक की नई तस्वीरें क्लिक की. इसमें जहाज के कई एंगल्स से फोटोस को कैद किया गया. कंपनी के अध्यक्ष स्टॉकटन रश ने इस मिशन की सफलता को सालों की मेहनत का फल बताया.
ओशनगेट एक्सपेडिशन्स ने लोगों के लिए भी टाइटैनिक का चक्कर लगाने का ऑफर दिया है. इसके लिए लोग 1 करोड़ 12 लाख में टिकट लेकर टीम के साथ समुद्र के नीचे डूबे टाइटैनिक की सैर कर सकते हैं. 109 साल बाद समुद्र के नीचे अभी भी जहाज का मलबा उसी तरह फैला हुआ है. इसके अलावा फ्लोर से टूटे टाइल्स समुद्र के तल के नीचे अभी भी बिखरे पड़े हैं.
अपने इस आइडिया की वजह से ओशन गेट को काफी फायदा पहुंचा है. लोग उनके इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर रहे हैं. अभी तक ओशनगेट ने समुद्र की गहराइयों का दो बार चक्कर लगा लिया है. आगे इसके कई चक्कर और लगाने की उम्मीद है.