नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली की सत्ता में आई है, तब से उसने दिल्ली और दिल्लीवासियों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. लोगों के हित में केजरीवाल सरकार ने कई ऐसी योजनाओं को लागू किया है तो पूरे भारत में किसी और राज्य में देखने को नहीं मिलती हैं. अब केजरीवाल सरकार चांदनी चौक की सूरत को बदलने के काम में लग गई है.
लाल किले के ठीक सामने स्थित चांदनी चौक का अपना ऐतिहासिक महत्व है, लेकिन किसी भी सरकार ने इस चौक की सुध नहीं ली. लेकिन केजरीवाल सरकार अब इसके सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दे रही है. सड़कों को आधुनिक रूप देने के साथ लोगों को जाम जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का काम कर रही है. इसके लिए सुबह 9 बजे से राज 9 बजे तक मोटरसाइकिल की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.
चांदनी चौक में हमेशा जाम जैसी समस्या बनी रहती थी. लाल किला देखने के लिए आने वाले पर्यटक जाम की वजह से बेहद परेशान रहते थे. केजरीवाल सरकार ने इस समस्या को महसूस किया और अब इससे लोगों के निजात दिलाने के काम में जुट गई है. अगर अब आप चांदनी चौक जाएंगे तो आपको इसकी बदली हुई तस्वीर नजर आएगी.
इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सड़कों के दोनों और ग्रेनाइट की टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ-साथ सड़कों के किनारे बैठने के लिए आधुनिक सीटें लगाई गई हैं. हरियाली के लिए सड़क के दोनों ओर पौधे लगाए गए हैं. सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.