नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण बाहर हो गए थे. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक गिल के रिप्‍लेसमेंट का एलान नहीं किया है. इसी बीच BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Gangly) ने गिल के रिप्‍लेसमेंट पर बड़ा बयान दिया है.

मयंक और केएल राहुल का रास्ता साफ ! 

दरअसल, अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिल पैर की चोट से जूझ रहे हैं. गिल के बाहर होने से अब ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. उनके बाहर होने से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के लिए दरवाजे खुल चुके हैं.

टीम मैनेजमेंट लेगा फैसला 
गांगुली ने कहा कि मैं इस मामलों में दखल नहीं देता. टीम मैनेजमेंट इस बारे में फैसला लेगा. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से भारत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण में अपने अभियान का आगाज करेगा. ऐसी भी खबरें आ रही थी कि गिल के रिप्‍लेसमेंट के रूप में पृथ्‍वी शॉ और देवदत्‍त पडिक्‍कल को टेस्‍ट टीम में शामिल किया जा सकता है.

दोनों इस समय सीमित ओवर की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं. हालांकि टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार शॉ और पडिक्‍कल को शामिल करने के अनुरोध को अस्‍वीकार कर दिया गया था. भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज 4 अगस्‍त से होगी. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से सीख और कुछ मैच प्रैक्टिस के बाद टीम की कोशिश अच्‍छा प्रदर्शन करके विजयी अभियान पर होगी.

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material