हेमंत शर्मा, इंदौर। धार नगर पालिका में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. इंदौर में डीके जैन के लड़के राजदीप जैन के घर लोकायुक्त टीम पहुंची. जहां 78 विजयनगर क्षेत्र पॉश कॉलोनी में स्थित मकान पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है. जिस मकान में लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही थी. उसकी कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास बताई जा रही है. छापे में  मिली चल-अचल संपत्ति के बाद असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.

10 कमरे 10 लॉकर

बता दें कि लोकायुक्त की टीम डीके जैन के 30×50 के इस मकान में 10 कमरे मिले हैं. जिसमें 10 कमरों के अंदर अलमारियां हैं, जिनमें लॉकर बने हैं. सभी लॉकर की सर्चिंग लोकायुक्त की टीम कर रही है. फिलहाल 10 रजिस्ट्री के साथ बेटे, पत्नी और बहू के नाम की 11 पासबुक मिली है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

आधा किलो सोना, सवा दो किलो चांदी बरामद

लोकायुक्त की कार्रवाई में आधा किलो सोना, सवा दो किलो चांदी बरामद हुई है. लोकायुक्त के मुताबिक डीके जैन के तीन बेटे बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक राजदीप जैन इंदौर में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता है. जिसके नाम की दो फॉर्म मिली है. दूसरा बेटा बेंगलुरुुुु और तीसरा राजस्थान में पता भेजो के आधार पर जल्द पुलिस दोनों बेटे तक बी पहुंचेगी. लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है. संपत्ति सहित जेवरात मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें ः रनवे छोड़कर सड़क पर पहुंचा विमान, उड्डयन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

लोकायुक्त की सर्च कार्रवाई

विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर द्वारा नगर पालिका परिषद धार में पदस्थ सहायक यंत्री (AE) देवेंद्र कुमार जैन के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज किया गया है. 17 जुलाई को आरोपी के धार स्थित शासकीय निवास एवं 87 कैलाश नगर स्थित एक अन्य आवास तथा स्कीम नंबर 78 इंदौर स्थित आवास में लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी रैंक के चार अधिकारियों के नेतृत्व में तलाशी की कार्रवाई आरोपी एवं पंच गवाह की उपस्थिति में की गई.

इसे भी पढ़ें ः महिला के पास से बड़ी संख्या में इंसास रायफल के कारतूस, पिस्टल सहित ये चीजें बरामद… पुलिस के उड़े होश, कनेक्शन खंगालने में जुटे आला अधिकारी

धार में सहायक यंत्री पर हुआ था पदोन्नत

बता दें कि सहायक यंत्री देवेंद्र कुमार जैन की नगरीय प्रशासन विभाग में उपयंत्री के रूप में वर्ष 1981 में नियुक्ति होकर वर्ष 2019 में सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नत हुआ था. देवेंद्र कुमार जैन पहले 1995 से 2010 तक नगर पालिका परिषद धार में उपयंत्री के पद पर पदस्थ रहे हैं. वर्तमान में जुलाई 2019 से सहायक यंत्री के पद पर यहां पदस्थ है. देवेंद्र कुमार जैन, सहायक यंत्री नगर पालिका परिषद, धार में बिल्डिंग परमीशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अतिक्रमण हटाने का कार्य देखते हैं.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया पर बयान के बाद BJP ने राहुल गांधी को बताया मसखरा नेता, कहा- पहले भी लोग राजमहल छीनना चाहते थे

इंदौर में 2019 में दर्ज हुआ था मामला

देवेंद्र कुमार जैन 2013 से 2019 तक राउ नगर पालिका जिला इंदौर में उप यंत्री के पद पर पदस्थ रहे हैं. पदस्थापना के दौरान कॉलोनाइजर एवं सहकारी संस्थाओं टीडीके गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के पदाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सहकारी संस्था की भूमि पर नियम प्रक्रियाओं के विपरीत बहु मंजिला भवनों के निर्माण की अनुमति जारी की गई. जिसकी शिकायत जांच होने पर वर्ष 2019 में संस्था एवं अन्य के कुल 13 आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त कार्यालय में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें पद के दुरुपयोग का आरोप प्रमाणित पाए जाने से एक आरोपी देवेंद्र कुमार जैन भी था.

चल-अचल संपत्ति का विवरण:-

  • धार स्थित शासकीय आवास से 26 संपत्ति के दस्तावेज
  • 17 कैलाश नगर धार में एक जी प्लस 1 मंजिला मकान जिसको वर्तमान में किराए से दिया गया है
  • H.N.11. DAS स्कीम नंबर 78 में एक जी प्लस 1 मंजिला मकान
  • धार में मांडव रोड पर 3.821 हेक्टेयर कृषि भूमि फर्म मैसर्स हरे कृष्णा नर्सरी एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पत्नी की पार्टनरशिप है.
  • धार में इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड से लगी हुई बदनावर फाटक के पास ग्राम गौगांव में 1.883 हेक्टेयर, कृषि भूमि फर्म मिशन तिरुपति हेरिटेज गार्डन एंड कंस्ट्रक्शन, जिसमें पुत्र राजदीप जैन की पार्टनरशिप है
  • सर्च के दौरान आरोपी के आधिपत्य से ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात रजिस्ट्री एग्रीमेंट पेपर बरामद हुए हैं. जिनमें आरोपी एवं उनके परिवारजनों के नाम से 15 से अधिक अचल संपत्ति इंदौर एवं धार में होने की जानकारी प्राप्त हुई.
  • इसके अलावा 25-30 ऐसे संपत्ति संबंधी कागजात मिले हैं. जिनके बेनामी रूप से अर्जित होने के संदेह में पड़ताल की जाएगी.
  • 2 फोरव्हीलर वाहन तथा 4 टूव्हीलर वाहन के अलावा आधा किलो स्वर्ण आभूषण तथा एक किलो रजत आभूषण एवं 14 बैंक अकाउंट संबंधी दस्तावेज. बैंक से लॉकर की जानकारी निकाला जाना शेष है.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में तन्खा, बोले- संजय गांधी ने सही बात गलत तरीके से की