मनोज यादव, कोरबा। एसईसीएल दीपका की डिस्पेंसरी में नर्सों को काम सिखाने और चाय पिलाने पर विवाद इस कदर बढ़ा कि मेट्रन और महिला लिपिक के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. हो-हल्ला पर डॉक्टर ने आपत्ति जताई तो नर्स ने उन पर गरम चाय फेंक दी और कॉलर पकड़कर अभद्रता भी की. वहीं मेट्रन ने डॉक्टर पर आरोप मढ़ा है. दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है.
एसईसीएल दीपिका क्षेत्र स्थित विभागीय डिस्पेंसरी में कुछ महीने पहले ही कई कारणों से विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी, जिसके बाद प्रबंधन ने जांच-पड़ताल के बाद एक नर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इस घटना को लोग अभी भूले नहीं हैं कि एक बार फिर वैसी ही स्थिति निर्मित हो गई.
जानकारी के अनुसार, नर्सिंग विभाग में नई भर्ती हुई है, जिसके बाद कुछ नर्सों को डिस्पेंसरी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. उन्हें काम सिखाने और चाय पिलाने को लेकर विवाद पैदा हो गया. बताया गया कि क्लर्क मधु राजपूत ने मेट्रन दीपा दास को किसी और स्थान पर काम कराने की सलाह दी थी, जिस पर मेट्रन उखड़ गई और क्लर्क को अपशब्द कहे और मारपीट की.
इसे भी पढ़ें : खबर का असर : निर्माण के बगैर ठेका कंपनी को किया भुगतान, नपा अध्यक्ष-सीएमओ के साथ 6 को नोटिस…
विवाद उस समय और बढ़ गया जब डॉ. उमेश प्रकाश सिंह के चेंबर में महिला कर्मी पहुंची. डॉ. उमेश ने शोर-शराबा बंद कर शांत रहने को कहा था. इस पर मेट्रन ने चेंबर में घुसकर उन पर चाय डालने के साथ अभद्रता की गई. डॉ उमेश सिंह ने इस बारे में कार्मिक विभाग और प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही. वहीं घटनाक्रम को लेकर मेट्रन दीपा दास ने महिला क्लर्क और डॉक्टर पर आरोप लगाया है. मेट्रन ने यहां तक बात कह दी कि प्रबंधन डिस्पेंसरी में उन्हें रखे या डॉ. सिंह को.
Read more : Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
जमानती धाराओं में दर्ज किया मामला
दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है, जिस पर जमानती धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देखिए वीडियो :