बिलासपुर। कोरोना काल में अपने विभागीय दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ आईजी रतन सिंह डांगी ने लोगों का मनोबल बढ़ाने और जागरूक करने का काम किया. मानव जाति के कल्याण के लिए किए गए इस कार्य को WORLD BOOKS OF RECORDS, LONDON ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सराहा है.
आईजी रतन लाल डांगी ने कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग और फिजिकल एक्टीविटी के वीडिओ, फोटोज के माध्यम से जागरूक करने का अभियान मार्च 2020 से शुरू किया था, जो आज भी जारी है. मानव जाति के स्वास्थ्य एवम सुरक्षा को बनाए रखने के इस प्रयास को WORLD BOOKS OF RECORDS, UK LONDON ने एक प्रमाण पत्र देकर सराहा है.