यशवंत साहू, भिलाई। पहले से वैक्सीन का संकट और ऊपर से चोरी हो जाए तो क्या कहना. वो भी प्रदेश के वीवीआईपी जिले दुर्ग में, जहां मुख्यमंत्री समेत चार मंत्रियों का निवास हो. मामला अहिवारा सेंटर का है, जहां नजरों के सामने 70 कोरोना वैक्सीन की चोरी हो गई. मामले में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार, अहिवारा सेंटर से वैक्सीन चोरी की सूचना वेक्सीनेटर ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के प्रभारी डॉ. रवि वर्मा को दी, जिन्होंने पुलिस में वैक्सीन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. जिले में वैक्सीन चोरी की पहले मामले में नंदिनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़े- CG CORONA UPDATE : प्रदेश में 226 नए मरीजों की पहचान, राजधानी और बस्तर संभाग में बढ़ रहे मरीज, जानिए जिलेवार आंकड़े
बड़ी बात यह है कि वेक्सीनेटर और ऑन ड्यूटी स्टॉफ ने वैक्सीन लगवाने पहुंची भीड़ पर चोरी का आरोप लगाया है, जबकि भीड़ में शामिल लोग कर्मचारियों को चोरी के लिए जिम्मेदार बता रहे थे. फिलहाल, वैक्सीन किसने चोरी की यह पता नहीं चल पाया है. मामले में नंदिनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर जांच करने की बात कही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक