झारखंड। धनबाद में अचानक धरती फटने से एक युवक पाताल में समा गया, जिससे पूरा इलाका दहशत में है. यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति शौच के लिए जा रहा था. अचानक रास्ते में धरती में समा गया. अन्य लोगों की नजर उस पर पड़ी तो आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
धरती फटने से पाताल में समा गया इंसान
दरअसल, ये घटना केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के बगल की है. गनसाडीह के रहने वाले 28 साल के उमेश पासवान अहले सुबह शौच के लिए जा रहे थे. अचानक रास्ते मे गोफ बना और वह उसमें गिर गया. धनबाद जिले के इस इलाके में कोयला की खदानें हैं और कोयला निकालने के लिए जगह-जगह गोफ बन गया है. उमेश पासवास आज सुबह उसी गोफ में गिर गया था.
गोफ में गिरने से युवक की हालत नाजुक
गोफ में गिरने से उमेश पासवान बुरी तरह आग से झुलस गया. अन्य लोगों की नजर उस पर पड़ी तो आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. लोगों ने उसे SNMMCH अस्पताल भेजा दिया है. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीजीएच, बोकारो रेफर कर दिया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. गोफ में गिरने के कारण उमेश 90 फीसदी तक जल चुका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्यों बनता है गोफ, वैज्ञानिक कर रहे हैं अध्ययन
बता दें कि धनबाद कोयलांचल में आए दिन गोफ या अचानक से जमीन धंसने की सूचना मिलती रहती है. विशेषकर बरसात में यह घटना बढ़ जाती है. स्थानीय लोग इसे लेकर चिंतित रहते हैं. अब कोयला मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए आईआईटी आईएसएम धनबाद को इसपर शोध करने की जिम्मेवारी सौंपी हैं. कोयला मंत्रालय ने उक्त प्रोजेक्ट के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किया है. मामले में प्रो. आरएम भट्टाचार्य ने बीसीसीएल के झरिया व ईसीएल में इसपर जियोफिजिकल उपकरण के माध्यम से शोध होगा.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material