नई दिल्ली. अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी के शव को दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति ने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी के परिवार की उनके शव को विश्वविद्यालय के कब्रिस्तान में दफनाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
सिद्दिकी ने इस विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया था. उनके पिता अख्तर सिद्दिकी विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के डीन थे. सिद्दिकी ने वर्ष 2005-2007 में एजेके मास कम्युनिकेशन सेंटर (एमसीआरसी) से पढ़ाई की थी. जामिया शिक्षक संघ ने सिद्दिकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि देशभर में सिद्दिकी की मौत के बाद से लोगों में खासी नाराजगी है. लोग सोशल मीडिया में सिद्दिकी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. सिद्दिकी का नाम देश के बड़े पत्रकारों में गिना जाता है. उन्हें 2018 में समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने के दौरान पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शुक्रवार को पाकिस्तान की सीमा से लगते अफगानिस्तान के कस्बे स्पीन बोल्दक में उनकी हत्या कर दी गई थी.
Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक