हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने 52 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपीयों से जब्त शराब के बारे में पूछताछ कर रही है.
मामला शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आरोपी टिगरिया बादशाह रोड पर पिकअप वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप की तालाश ली. इस दौरान पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 52 पेटी शराब जब्त की.
इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत
पुलिस के मुताबिक आरोपीयों से रॉयल स्टेग ब्राण्ड की 45 पेटीयां, ब्लेण्डर्स प्राईड ब्राण्ड की 04 पेटियां एवं मैक्डॉवल ब्राण्ड की 03 पेटियां कुल 52 पेटिया अंग्रेजी शराब की कुल 624 बॉटल, जिनमें कुल 468 बल्क लीटर शराब बरामद की है. जिसकी कुल कीमत 6 लाख 84 हजार 360 रुपए बताई जा रही है.
आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए पिकअप वाहन में मेडिकल ऑक्सीजन का लोगो लगा कर अवैध शराब का परिवहन करते थे. हालांकि पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र सिंह एवं इन्द्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : MP के इन 8 संभागों में गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक