सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार रात को एक भीषण हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. जानकारी अनुसार एक कार भोपाल की तरफ से जा रही थी. जिसमें दो लोग सवार थे. जहां दूसरी तरफ एक ट्रक इंदौर की तरफ से आ रहा था। जाे झागरिया की तरफ मुड़ रहा था। ट्रक चालक ने मुड़ते समय ब्रेक लगाया इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई। जिससे दोनों अनियंत्रित हो गए। ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वो पलट गया। जिसके नीचे कार दब गई। ट्रक पलटते ही कार उसके नीचे दब कर चकनाचूर हो गई। इससे कार में सवार 62 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र रैना व उनकी 55 वर्षीय पत्नी विभा रैना की मौत हो गई।
ट्रक के नीचे कार डेढ घंटे से भी ज्यादा देर तक दबी रही। इस दौरान यहां भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कार पर से ट्रक को उठाने के लिए एक क्रैन मंगवाई गई, लेकिन क्रैन से ट्रक को नहीं उठाया जा सका। इसके बाद एक बुलडोजर बुलवाई गई। इसके बाद भी ट्रक को सीधा नहीं किया जा सका। इसके बाद दो क्रैन और मंगवाई गई। जिसके बाद भी ट्रक नहीं उठ सका।
इसे भी पढ़ें : शराब माफियाओं के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9.15 बजे ट्रक के पिछले हिस्से को उठाया गया। जिससे की कार निकाली जा सके। कार के निकलने के बाद ट्रक का सामान खाली किया गया। ताकि बाइक को निकाला जा सके। इंदौर-भोपाल हाईवे फोरलेन है। यहां दुर्घटना के बाद एक तरफ की सड़क को बंद किया गया। जिसका कारण ट्रक को सीधा करने के लिए किए जा रहे प्रयास और वहां जमा भीड़ थी।
इसे भी पढ़ें : MP के इन 8 संभागों में गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक