नई दिल्‍ली। देश की राजधानी के कई इलाकों में जलसंकट के बीच दिल्ली जल बोर्ड ने रविवार को ‘अब तक का सर्वाधिक’ 95 करोड़ 50 लाख गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी की आपूर्ति की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार शहर में सभी को पानी मुहैया कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

‘आप’ विधायक और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रिकार्ड पानी आपूर्ति की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली जल बोर्ड आम तौर पर होने वाले 910 एमजीडी आपूर्ति की तुलना में इस वक्त अब तक के सर्वाधिक 955 एमजीडी पानी की आपूर्ति कर रहा है. यमुना नदी में पानी की पर्याप्त उपलब्धता और इंजीनियरिंग समाधानों के कारण हम उत्पादन के उच्चतम स्तर पर पहुंच पाए हैं.’

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, डीटीसी बसों के किराए में 10 फीसदी की छूट

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा से छोड़ा गया 1,60,000 क्यूसेक पानी दिल्ली पहुंचा और राष्ट्रीय राजधानी में जल शोधन संयंत्र उच्चतम स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इससे पूर्व बताया था कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी रोके जाने के बाद वजीराबाद बैराज में यमुना का जलस्तर सोमवार को 56 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली जल बोर्ड ने पिछले रविवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर हरियाणा को दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने के संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus