रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में अवैध शराब को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकारी शराब दुकानों में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है. सिमगा के शराब दुकान में इसका पर्दाफाश हुआ है. कौशिक ने आरोप लगाया कि इसी तरह पूरे प्रदेशभर में शराब की अवैध सप्लाई जारी है. इसकी उच्च स्तरीय जांच हो.
अवैध शराब सप्लाई पर उठ रहे सवाल
धरमलाल कौशिक ने कहा कि 16 जुलाई को देशी मदिरा दुकान में 400 पेटी अवैध शराब लाया गया. सरकार की मिलीभगत से अवैध शराब से भरी गाड़ी को गायब कर दिया गया. बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. शराब से भरी गाड़ी की जब्ती बनाई गई. बाद में विधिक मान्यता दे दी गई. शराबबंदी का वादा कर बंद नहीं करने की वजह अवैध कमाई है. सरकार उच्च स्तरीय जांच करे. हम मामले को विधानसभा में उठाएंगे.
बिना परमिट की गाड़ी से शराब की अवैध सप्लाई
कौशिक ने कहा कि देशी मदिरा दुकान सिमगा में गाड़ी नंबर सीजी 10 टी 5202 में 400 पेटी शराब लेकर देशी मदिरा दुकान में उतारने लाया गया, लेकिन स्कैन नहीं हुआ. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यह शराब अवैध है. गाड़ी की परमिट के बारे में पूछा गया, तो पता चला कि परमिट नहीं है. इसे लेकर सिमगा के स्थानीय लोगों ने घेराव किया. कार्रवाई की मांग की. विधायक शिवरतन शर्मा वहां पहुंचे. ढाई बजे पहुंचने के बाद कलेक्टर और एसपी से बात की. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आबकारी अधिकारी को भेजा.
मिलीभगत से शराब की अवैध सप्लाई
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सहायक आबकारी निरीक्षक साधु आए. उन्होंने कार्रवाई की. अभिषेक दास, अभिजीत अवस्थी के नाम से पंचनामा बनाया गया. 90 पेटी खाली कराया जा चुका था. 310 पेटी शराब गाड़ी में रखा हुआ था. एसडीओपी, टीआई ने कार्रवाई की. गाड़ी की जब्ती बनाकर थाने में लाया गया. कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से अवैध शराब की जब्ती को गाड़ी समेत गायब कर दिया गया. बाद में विधिक मान्यता दे दी गई.
कौशिक अवैध शराब को लेकर लगातार हमला बोलते रहे. उन्होंने कहा कि एक दुकान का मामला सामने आया, लेकिन लगभग पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री जारी है. यह सरकार की दुकानें ही हैं, जहां बगैर परमिट के शराब भेजी जा रही है. शराबबंदी का वादा करने के बाद भी बंद नहीं करने की यही वजह है कि अवैध कमाई का जरिया है. बड़ी जांच की जानी चाहिए. लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से जांच होनी चाहिए. विधानसभा में यह मामला उठाएंगे.
खाद की कालाबाजारी
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर खाद को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी हो रही है. सहकारी सोसायटियों से किसान लौट रहे हैं. सोसायटियों से ही किसानों को उचित दाम पर खाद मिलता है. सहकारी सोसाइटी खाली है, व्यापारियों के गोदाम भरे हैं. सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है, बल्कि व्यापारी हैं. दुकानों में छापा पड़ने के बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि तय आबंटन से ज्यादा मिल रहा है. आबंटन कहां से हुआ. ज्यादा रेट पर बेची जा रही है. बीजेपी शासन में कभी यूरिया, डीएवी का संकट नहीं था. सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर हम विधानसभा जाएंगे. सड़क की लड़ाई लड़ेंगे.
मोहल्ला क्लास को लेकर लगा ये आरोप
कौशिक ने कहा कि मोहल्ला क्लास में कोरोना की जानकारी मिल रही है. सरकार को स्कूल खोलने का इंतजार करना चाहिए. राज्य में कोरोना समाप्त नहीं हुआ है. केसेज बढ़ रहे हैं. यह चिंता की बात है.
सिलगेर पर बोले कौशिक
कौशिक ने सिलगेर में फिर से आंदोलन को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्त हो सकते हैं कि घटनास्थल पर ना पहुंचे, लेकिन गृहमंत्री का ना पहुंचना यह दर्शाता है कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कितनी गंभीर है. वास्तविक में सरकार की अकर्मण्डया की वजह से घटना घट रही है. समय पर बातचीत का अभाव देखा जा रहा है. यह उसका ही दुष्परिणाम हमारे सामने हैं.
बग़ैर CM चेहरे पर कौशिक का जवाब
धरमालाल कौशिक ने बग़ैर CM चेहरे के चुनाव में जाने के सवाल पर कहा कि जैसा प्रश्न आया था, वैसा स्वाभाविक जवाब है. इस पर उनका जोर नहीं था. अभी ढाई साल का समय है. यह पार्टी को मजबूत करने का है. कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक होने का है. कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करने का है. हमारे प्रभारी इस लड़ाई के लिए अपना समय दे रहे हैं. सब मिलकर पार्टी को मजबूत करने जोर लगा रहे हैं. हमारे यहां हाईकमान है. चेहरा कौन होगा, यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक