सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती मामला पिछले तीन से लंबित पड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार अभ्यार्थियों को सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार की भर्ती का फॉर्म भरवाकर भूल गई है. अभी तक भर्ती परीक्षा नहीं हुई है. अब स्थिति यह है कि सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों में भर्ती अभ्यर्थी राजधानी के सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर हैं. रायपुर के घड़ी चौक में कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए.
तीन साल बाद भी आगे नहीं बढ़ी भर्ती प्रक्रिया
अभ्यर्थी अभिषेक चौबे ने बताया कि 2018 अगस्त में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन किया गया था, उसके बाद अब तक आगे की प्रक्रिया नहीं हुई है. लगभग तीन साल के लंबे इंतज़ार, दर्जनों ज्ञापन सौंपने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. आज हमें मजबूरन भीख मांगना पड़ रहा है, क्योंकि इन तीन सालों में हमारे हालत खराब हो गए हैं. भीख मांगने की नौबत हमारे सामने हैं. इसलिए अपनी मांग को लेकर भीख मांग कर विरोध जता रहे हैं.
हर सोमवार सड़कों पर मांगेंगे भीख
उन्होंने कहा कि 655 पद के लिए 1 लाख 26 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने आवेदन किया था. एक व्यक्ति का लागत राशि 1600 रुपए था. क्योंकि सभी लोगों तीन अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन किया था. इसकी जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी. सभी जिलों में जितने भी आवेदक हैं, हर सोमवार को सड़कों पर भीख मांगेंगे. अब हम किसी को ज्ञापन नहीं सौंपेंगे. क्योंकि दर्जनों बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला ?
अगस्त 2018 में 655 पदों पर सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. 24 अक्टूबर 2018 तक इसके लिए आवेदन लिए गए. इसी बीच राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए और भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पर ब्रेक लग गई.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक