लखनऊ. पेगासस प्रोजेक्ट के जरिए कथित जासूसी मामले अब गर्माते जा रहे हैं. देश ही नहीं अब उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर राजनीती तेज हो गई है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विपक्ष को अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार कहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने इसे निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन बताया है. उधर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी इसे गंदा खेल कहा है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भारत की छवि खराब करना बीजेपी का काम है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार है. माहौल विषाक्त करने की हो कुत्सित कोशिश हो रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को खराब करने का विपक्ष का मंसूबा पूरा नहीं होगा. विपक्षी भारत को अस्थिर करने के अंतरराष्ट्रीय षड़यंत्र का शिकार हैं. उन्होंने कहा कि वंचित तबके को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. सीएम ने कहा कि तथ्यहीन और झूठे आरोप लगाकर देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना व सरकार की छवि को निरंतर धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है. किन्तु कुंठित विपक्ष की कुत्सित मंशाएं कभी पूरी नहीं होंगी। जनता जनार्दन समय आने पर उन्हें फिर से जवाब देगी.
तथ्यहीन और झूठे आरोप लगाकर देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना व सरकार की छवि को निरंतर धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है।
किन्तु कुंठित विपक्ष की कुत्सित मंशाएं कभी पूरी नहीं होंगी। जनता जनार्दन समय आने पर उन्हें फिर से जवाब देगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2021
पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है. अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है. फोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है.
फ़ोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है।
फ़ोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2021
1. जासूसी का गंदा खेल व ब्लैकमेल आदि कोई नई बात नहीं किन्तु काफी महंगे उपकरणों से निजता भंग करके मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, अफसरों व पत्रकारों आदि की सुक्षम जासूसी करना अति-गंभीर व खतरनाक मामला जिसका भण्डाफोड़ हो जाने से यहाँ देश में भी खलबली व सनसनी फैली हुई है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2021
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने फोन हैकिंग मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष पर हमले का जवाब दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी को अपनी सरकार की नाकामियों का सुधार करने का प्रयास करना चाहिए. उत्तर प्रदेश बेरोजगारी, मंहगाई, खराब कानून व्यवस्था से त्रस्त है. इन सब चीजों पर ध्यान देने के बजाए देश में लोकतंत्र की हत्या करने, विपक्ष और देश की महत्वपूर्ण राजनैतिक, सामाजिक हस्तियों के खिलाफ साजिश हो रही है. देश के लगभग 300 व्यक्तियों फोन की हैकिंग की गई. ऐसे गंभीर मामले पर जहां भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा करने के बजाए मुख्यमंत्री अपनी नाकामी का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ करके बच नहीं सकते.