उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. सभी ब्लाक प्रमुखो को ब्लॉक परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सम्बंधित एसडीएम ने ब्लाक प्रमुखों को और ब्लाक प्रमुखों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई. कानपुर देहात के 10 ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख पदों में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. वहीं केवल एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज की. जिनका आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ नेता भी शिरकत किए. यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने अमरौधा ब्लॉक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और जमकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ की. वहीं सपा द्वारा जीती गई एकलौती ब्लॉक प्रमुख सीट मैथा के शपथ ग्रहण समारोह में सपा नेताओं की एकजुटता देखने को मिली और जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
जनपद कानपुर देहात के 10 ब्लॉक अकबरपुर, मैथा, सरवनखेड़ा, मलासा, राजपुर, रसूलाबाद, डेरापुर, संदलपुर, झींझक और अमरौधा में आज नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई. कानपुर देहात के 10 ब्लाकों में से 9 पर बीजेपी और 1 पर सपा ने किया था कब्जा. सभी ब्लॉक कार्यालय परिसर में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर सम्बंधित एसडीएम ने सभी ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाई. जहां कानपुर देहात के अमरौधा ब्लॉक प्रमुख की सीट पर भोगनीपुर से बीजेपी विधायक विनोद कटियार की पत्नी प्रमिला कटियार ने कब्जा किया था. जिनके शपथ ग्रहण समारोह में आज यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी शामिल हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सतीश महाना ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं की तारीफ की. वहीं भोगनीपुर एसडीएम दीपाली भार्गव ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रमिला को शपथ दिलाई. उसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रमिला ने सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई. वहीं मलासा में एसडीएम दीपाली भार्गव ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्रत पासवान को, अकबरपुर के एसडीएम ने अकबरपुर से आशीष मिश्रा और सरवनखेड़ा से उर्वशी चंदेल को शपथ दिलाई. डेरापुर में रूबी दुबे, रसूलाबाद में राधा दुबे, झींझक में रानी दिवाकर, राजपुर में राकेश कटियार और संदलपुर में राहुल तिवारी को सम्बंधित एसडीएम ने ब्लॉक प्रमुख की शपथ दिलाई. वहीं शपथ लेने के बाद ब्लॉक प्रमुखों ने सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई.
वहीं सपा द्वारा जीती गई कानपुर देहात के 10 ब्लाकों में से केवल 1 सीट मैथा ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ सपा नेताओ का जमावड़ा देखने को मिला. साथ ही सभी ने एक जुटता दिखाते हुए 2022 में सपा की सरकार यूपी में बनने और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को फिर से यूपी का सीएम बनाने की संकल्प लिया. मैथा ब्लॉक परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जहा सपा नेत्री और नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुपमा सिंह को एसडीएम राम शिरोमणि ने शपथ दिलाई. वहीं शपथ लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख अनुपमा सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलवाई. वहीं मंच पर एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व विधायक राम स्वरूप सिंह गौर, कमलेश दिवाकर, के के सचान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सपा नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के चुनाव पर सत्ता औऱ गुण्डई के दम पर कब्जा करने का आरोप बीजेपी पर लगाया. साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा सबक सिखाने की बात कही.