आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक ट्रक से 588 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. यह अवैध शराब ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी. तस्कर इस शराब को जगह-जगह बांट पाता, उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है.
ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाना था शराब
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ में ट्रक से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद नगरनार थाना से टीम गठित कर धनपूंजी जांच नाका के लिए रवाना किया गया. जहां पुलिस की टीम ने संदिग्ध ट्रक की पहचान कर रोका और उसकी जांच की, तब ट्रक के अंदर अवैध शराब भरा मिला.
4500 लीटर अंग्रेजी शराब हुआ जब्त
पुलिस ने ट्रक से 495 पेटी क्वार्टर रिच एंड रेयर, 40 पेटी इंपीरियल ब्लू बंफर, 5 पेटी किंग गोल्ड बंफ़र, 1 पेटी सोलन अद्धि, 39 पेटी किंग गोल्ड क्वार्टर समेत कुल 588 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इस तरह 4500 लीटर अवैध शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख आंकी गई है.
शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार
50 लाख की अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लालजीत कुमार है. आरोपी के पास शराब का कोई उपयुक्त दस्तावेज नहीं मिला है. जिसके बाद उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी लालजीत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक