रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई. भाजयुमो की कार्यसमिति में प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण और बेरोजगारी को लेकर राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी दर 22 % से घट कर 3 % होने का दावा कर बेरोजगार का मजाक बनाने जैसा गहरी साजिश का आरोप लगाया है.
भाजयुमो की कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. नूर की एक किरण जुलमत पर भारी होगी, रात तुम्हारी होगी तो आने वाली सुबह हमारी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं का इस कार्यसमिति के माध्यम से एक छत के नीचे एकत्रित होना भविष्य की लड़ाई की तैयारी हैं. सड़क की लड़ाई की तैयारी हैं और परिवर्तन का आगाज हैं.
रमन सिंह ने कहा कि हमारे संघर्ष की बात करें तो जनसंघ के समय हमारे 3 मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट थे. आज 303 तक पहुंचे हैं. यह भाजपा की ताकत हैं संघर्ष का परिणाम हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ढाई वर्षों में विफल साबित हो चुकी हैं. मुद्दों की कमी नहीं हैं. सरकार के खिलाफ अनेक मुद्दे हैं. प्रदेश में मेफ़िया राज चल रहा हैं. कोल माफ़िया, शराब माफ़िया, सीमेंट माफ़िया, रेत माफिया, भू माफिया का राज हैं. अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में पेमेंटशीट चल रही हैं बोली लग रही हैं, नीचे से लेकर ऊपर तक परसेंट का खेल चल रहा हैं. छत्तीसगढ़ अवैध वसूली का अड्डा बन गया हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की अनेक विफलताएं हमारे सामने हैं. छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हैं युवा अपने आप को छला हुआ ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस का जनघोषणापत्र भाजयुमो के लिए अस्त्र हैं सस्त्र हैं. उन्होंने कहा कि एक लाख रोजगार का पता नहीं, सूबेदार सब इंस्पेक्टर भर्ती का पता नहीं, शिक्षक भर्ती का पता नहीं, बेरोजगारी भत्ता का पता नहीं 2023 में कांग्रेस का पता नहीं चलेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि परस्पर सामंजस्य समन्वय और विश्वास के साथ युवा मोर्चा को आगे बढ़ना हैं. जनता के बीच जा कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताना हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के ढाई वर्ष बीत चुके हैं और इन ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी हैं. बेरोजगारी भत्ता की बात हो, रोजगार की बात हो शराबबंदी का वादा हो ऐसे तमाम विषयों और वादों पर कांग्रेस फेल हो चुकी हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारी को धरना देना पड़ रहा हैं.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आज की यह कार्यसमिति हम सभी के लिए पाठशाला हैं. भविष्य में अपने दायित्व का निर्वहन करने संगठन द्वारा प्राप्त जिम्मेदारियों को पूरा करने में आज की यह कार्यसमिति और यहां से मिली सिख हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. आज जो कार्ययोजना तय हुई हैं, जो राजनैतिक प्रस्ताव पारित हुआ हैं, उस पर हमें धरातल पर काम करना हैं. बूथ स्तर तक पंचायत स्तर तक जा कर भाजयुमो सरकार की विफलताओं को उजागर करेगा और जनांदोलन खड़ा कर आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर फैंक देगा. इसी बात का संकल्प हम आज इस कार्यसमिति के माध्यम से लेते हैं. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भाजयुमो प्रदेश द्वारा आने वाले समय में पंचायत स्तर तक जाकर युवा चौपाल के माध्यम से विभिन्न विषयों को समय समय पर उठाने की कार्ययोजना भी रखी.
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में भाजयुमो की दोहरी भूमिका हैं. संगठनात्मक आदेशों का पालन करते हुए संगठनात्मक संरचना के साथ साथ संघर्ष करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज बनते हुए धरना प्रदर्शन आंदोलन करना हैं. छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज बनना हैं. उन्होंने कहा कि मुद्दों का बड़ा महत्व होता हैं और सही समय पर सही मुद्दों को उठा कर प्रहार करना ही मुद्दे के साथ न्याय करना हैं. इसी से विषय की महत्ता के साथ अंजाम तक पहुचाने की दिशा में बढ़ने का मार्ग प्रसस्त होता हैं.
पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि भगत सिंह सुखदेव, शिवाजी महाराज, सम्भा जी जैसे अनेक देश भक्तों ने दार्शनिकों ने संतों ने ने जो युवा आयु में देश के लिए काम किया हैं. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी ने जो युवा आयु में देश के लिए भारत के निर्माण के लिए जो किया वो जज्बा पैदा करिये भूपेश बघेल की सरकार को अभी उखाड़ कर फेंक देंगे.
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा तरुणाई को जगाना और राष्ट्रवाद का अलख जगाना देश हित में कार्य करना हमारा उद्देश्य हैं. अटक से लेकर कटक तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो भी इस देश में रहता हैं, वह हमारा भाई बन्धु हैं और यह देश की मिट्टी हमारी माता हैं और हमारी माता की तरफ जो आंख उठाएगा उसे सबक सिखाने हमें तैयार रहना हैं. छत्तीसगढ़ की जनता के लिए युवाओं के अधिकार के लिए लड़ना उनकी आवाज बनना भाजयुमो का लक्ष्य हैं इस लक्ष्य को साधने भाजयुमो रोड मैप बना कर कार्य करे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति में कहा कि जो विषम परिस्थिति में चल कर कुछ करने का लक्ष्य रखे वही युवा मन को परिभाषित करता है. युवा हमेशा परिवर्तन का परिचायक रहा है और यह समय युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए महत्वपूर्ण है. मिशन 2023 में आप सब की भूमिका अहम है. आप सब प्रदेश की नाकाम कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों को जनता के बीच ले जाए. इस कांग्रेस सरकार ने युवाओं को नौकरी से लेकर भत्ता तक के लिए छला है. इसे वक्त आने पर युवा तरूणाई जरूर जवाब देगी.
भाजयुमो की कार्यसमिति में प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण और बेरोजगारी को लेकर राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी दर 22 % से घट कर 3 % होने का दावा कर बेरोजगार का मजाक बनाने जैसा गहरी साजिश का आरोप लगाया है. राजनैतिक प्रस्ताव भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव बैस ने रखा, समर्थन भाजयुमो प्रदेश महामंत्री टेकेश्वर जैन ने किया और भाजयुमो के सभी पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों विशेष आमंत्रित सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक