नई दिल्ली। दिल्ली के छात्रों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन ‘युवा’ शुरू की है. हेल्प लाइन नंबर 180011688 और 10580 पर कॉल करके छात्र शैक्षणिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों पर मार्गदर्शन और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘युवा’ हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए कहा कि हम दिल्ली के सभी नागरिकों की मानसिक भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं, और उनसे केवल एक कॉल दूर हैं. जब भी किसी व्यक्ति या छात्र को लगे कि वह तनाव में है या अवसाद की स्थिति में जा रहा है, तो वह दिल्ली सरकार की युवा हेल्पलाइन पर कॉल कर सकता है.

उन्होंने कहा कि कॉल करने वालों को दिल्ली सरकार के काउंसलर का सहयोग मिल सकता है. उन्होंने कहा कि लोग सभी कार्य दिवसों में सुबह 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हेल्पलाइन पर कॉल कर प्रशिक्षित परामर्शदाताओं से बात कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन का संचालन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली के मास्टर प्लान में बदलाव चाहती है केजरीवाल सरकार, इन बातों पर है ज्यादा ध्यान…

युवा हेल्पलाइन की केवल छात्र ही नहीं बल्कि आम लोगों भी मदद ले सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. दिल्ली के सभी नागरिक ‘युवा’ हेल्पलाइन का लाभ उठा सकते हैं, और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : घोर कलयुग : बड़े पिता और पिता बने हैवान, 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, ऐसे हुआ मामले का खुलासा