लखनऊ. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट खासा विवादित हो रहा है, जिसमें उन्होने प्रदेश के युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की है. अपील के साथ-साथ सीएम योगी ने युवाओं को एक चेतावनी भी दी है.

CM योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आयें. आज कोई गलत नहीं कर सकता है. जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे.’ सीएम योगी के इसी ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने पर खरी खोटी सुना रहा है, तो कुछ यूजर उनसे लोकतंत्र पर सवाल करते नजर आ रहे हैं.

पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट कर कहा कि आरोप है कि ओबीसी और दलितों की 15000 नौकरियों की चोरी हुई है. मुझे भी लगता है कि आपकी “ईमानदार” सरकार में ये कैसे संभव है? आप हर कैंडिडेट की कटेगरी वाइज पूरी रैंकिंग वेबसाइट पर डाल दीजिए. विरोधियों का मुंह बंद कर दीजिए.

 

प्रिया सेनन ने लिखा है, बहकावे में तो पहले आ गए थे साहब, जो अनपडो को अपना मुखीया बना बैठे. अब नही आएंगे, बोरीया बिस्तर बांध लो, आपने और मोदीजी ने बहुत विकास कर दिया. अब बस कीजिए ज्यादा विकास हजम नहीं हो रहा है. पूरे देश को जुलाब लगा पड़ा है.

राहुल कुमार ने लिखा, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना आपको गलत लगेगा ही, क्योकि आप तो ढ़ोंगी बाबा है ना. युवाओं के साथ जो आपने गलत किया है, युवा आपको तो मठ में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगे.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने योगी पर बोला हमला, कहा- डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना घोर अपराध

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने लिखा है, ये एक मुख्यमंत्री की भाषा है या किसी सड़कछाप लफंगे की?

Read more – Farmers Protest Commences at Jantar Mantar ; Delhi Police Deploys 2,500 Officials and 3,000 Paramilitary Personnel