लखनऊ. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट खासा विवादित हो रहा है, जिसमें उन्होने प्रदेश के युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की है. अपील के साथ-साथ सीएम योगी ने युवाओं को एक चेतावनी भी दी है.
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आयें. आज कोई गलत नहीं कर सकता है. जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे.’ सीएम योगी के इसी ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने पर खरी खोटी सुना रहा है, तो कुछ यूजर उनसे लोकतंत्र पर सवाल करते नजर आ रहे हैं.
पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट कर कहा कि आरोप है कि ओबीसी और दलितों की 15000 नौकरियों की चोरी हुई है. मुझे भी लगता है कि आपकी “ईमानदार” सरकार में ये कैसे संभव है? आप हर कैंडिडेट की कटेगरी वाइज पूरी रैंकिंग वेबसाइट पर डाल दीजिए. विरोधियों का मुंह बंद कर दीजिए.
आरोप है कि ओबीसी और दलितों की 15000 नौकरियों की चोरी हुई है। मुझे भी लगता है कि आपकी “ईमानदार” सरकार में ये कैसे संभव है? आप हर कैंडिडेट की कटेगरी वाइज पूरी रैंकिंग वेबसाइट पर डाल दीजिए। विरोधियों का मुँह बंद कर दीजिए।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 21, 2021
प्रिया सेनन ने लिखा है, बहकावे में तो पहले आ गए थे साहब, जो अनपडो को अपना मुखीया बना बैठे. अब नही आएंगे, बोरीया बिस्तर बांध लो, आपने और मोदीजी ने बहुत विकास कर दिया. अब बस कीजिए ज्यादा विकास हजम नहीं हो रहा है. पूरे देश को जुलाब लगा पड़ा है.
बहकावे मे तो पहले आ गए थे साहब जो अनपडो को अपना.मुखीया बना बैठे अब नही आएंगे ,,,बोरीया बिस्तर बांध लो ,,,,,,आपने और मोदी जी ने बहुत विकास कर दिया अब बस कीजिए ज्यादा विकास हजम नहीं हो रहा है ,,,पूरे देश को जुलाब लगा पड़ा है
— Priya Sanon (@Priya99073952) July 21, 2021
राहुल कुमार ने लिखा, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना आपको गलत लगेगा ही, क्योकि आप तो ढ़ोंगी बाबा है ना. युवाओं के साथ जो आपने गलत किया है, युवा आपको तो मठ में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगे.
अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना आपको गलत लगेगा ही क्योकि आप तो ढ़ोंगी बाबा है ना ।युवाओं के साथ जो आपने गलत किया है युवाये आपको तो मठ मैं बैठने लायक भी नही छोड़ेगे ।#justiceForUPJN2017
— RAHUL KUMAR (@RAHULKU37472371) July 22, 2021
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने योगी पर बोला हमला, कहा- डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना घोर अपराध
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने लिखा है, ये एक मुख्यमंत्री की भाषा है या किसी सड़कछाप लफंगे की?
ये एक मुख्यमंत्री की भाषा है
या किसी सड़कछाप लफंगे की? pic.twitter.com/UTygGbNKAh— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 21, 2021
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक