नई दिल्ली। आईटी हब के रुप में विश्वभर में पहचाने जाना वाला बेंगलूरु अब अपने लोगो की वजह से पहचाना जाएगा. सोमवार को पर्यटन राज्य मंत्री ने शहर के इस लोगो को लॉन्च किया. जिसके बाद बेंगलुरू देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसका खुद का लोगो है.
कर्नाटक सरकार के पर्यटन मंत्री प्रियांक खड़गे ने बताया कि इस ‘लोगो’ का इस्तेमाल बेंगलुरु शहर को दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलाने के लिए किया जाएगा. बेंगलुरु शहर के ‘लोगो’ में इस्तेमाल गिए गए पहले दो शब्द बी और इ और अंतिम के शब्द यू को लाल रंग से लिखा गया है. इसे बनाने में तकरीबन साल भर का समय लगा है. इस लोगो को नाम्मुर नाम की एक स्टार्ट अप कंपनी ने बनाया है. एक प्रतियोगिता के तहत नाम्मुर को इस ‘लोगो’ के लिए सरकार से 5 लाख रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है.
आपको बता दें कि बेंगलुरु पिछले कुछ समय से प्रदूषण, सड़क में गड्ढ़ों की वजह से सुर्खियों में था. अब माना जा रहा है कि इस लोगो की वजह से शहर को एक नई पहचान मिल जाएगी.