बाराबंकी. बुधवार की देरशाम साइकिल सवार को एक अनियंत्रित भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के अनुसार बीती बुधवार की देरशाम करीब आठ बजे नगर कोतवाली के सफेदाबाद कस्बे के निकट सतरिख थानाक्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा निवासी वृद्ध साइकिल सवार लक्ष्मीनारायण पुत्र स्व.वंशीलाल अपनी ड्यूटी खत्म करके घर के लिए साइकिल से जा रहे थे. इस बीच लक्ष्मीनारायण सफेदाबाद कस्बे में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पंहुचे थे. पीछे से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. लक्ष्मी के पास में मौजूद कागजों से उनकी शिनाख्त हो पाई तो पुलिस उनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
इसे भी पढ़ें – मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट, भारी बारिश की आशंका
वहीं लक्ष्मी नारायण की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी स्तब्ध है कि बेचारे 60 वर्ष की उम्र में निजी कंपनी में नौकरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे. उनकी मौत हो गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक