आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। सुरक्षाबल के जवानों का उफनती नदी और बाढ़ के बीच एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जाने की हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. बीते सालों तक बारिश के दौरान नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल का अभियान को रोक दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष बारिश के दौरान नक्सलियों के विस्तार को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

दंतेवाड़ा सहित बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव जैसे नक्सल प्रभावित इलाक़ों में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जोरों पर है. वीडियो में राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ के जवान एक ओर बाढ़ के पानी में जान जोखिम में डालकर नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन पर लगे हुए है, तो वहीं दूसरी ओर जवान एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उफनती नदी को पार कर रहे हैं.

बारिश के मौसम में नक्सलियों के साथ ही दंडकारण्य का जंगल भी जवानों के लिए बेहद खतरनाक हो जाता है. बाढ़ के साथ लैंड स्लाइड और कई खतरनाक घटनाएं होती है, जिसके बावजूद जवान अपनी जान पर खेलकर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगे हुए है. खतरा इस बात का है कि नक्सली जंगल से गांव में आकर जबर्दस्ती नक्सल संगठनों में ग्रामीणों की भर्ती न करे.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में हुई कोरोना से मौत का होगा ऑडिट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश…

दरअसल, हर साल बारिश के मौसम में सुरक्षाबल नक्सल ऑपरेशन बंद कर देते थे, जिसका फायदा उठाकर नक्सली गाँवों में अपनी पकड़ मजबूत करते और संगठन में लोगों की भर्ती में जुट जाते थे. इस खतरे को देखते हुए पिछले 2 सालों से बारिश में भी ऑपरेशन को पूरी तरह बंद नहीं किया जाता था. इस वर्ष तो सुरक्षाबल के जवान भरी बारिश में भी ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/NDCQ3AKCSTY