समीर शेख, बड़वानी।  विकास के तमाम दावों के बीच मध्य प्रदेश में कई ऐसे इलाके हैं जहां आज भी लोग सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश का बड़वानी ऐसा ही एक जिला है जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोल रहा है। यहां आज भी अगर किसी महिला को प्रसव पीड़ा उठती है तो उसके परिवार वालों को कांधे पर जोली बनाकर 8 किलोमीटर का लंबा सफर पैदल तय करना पड़ता है।

यह तस्वीर बड़वानी जिले के पानसेम विकासखंड की है। यहां सड़क नहीं होने की वजह से प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को कंधे पर पैदल 8 किलोमीटर चलकर टेमला सबसेंटर के खामघाट लाया गया। यहां से जननी एक्सप्रेस में बैठाकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पानसेमल लाया गया।

महिला के साथ आए उसके परिवार वालों और ग्रामीणो ने बताया कि सड़क के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने कोई भी पहल नहीं की। जबकि शिवराज मंत्री मंडल में जिले से एक मंत्री भी शामिल है, इसके साथ ही राज्य सभा सांसद और विधायक सारे लोग मौजूद हैं। इस वजह से आज भी उन्हें इसी तरह प्रतिदिन संघर्ष करना पड़ता है।