पिथौरा । गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सिघोड़ा में गांजा तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से 800 किलो गांजा जब्त किया गया है. आरोपी पुलिस को चकमा देने धान की भूसी कनकी की बोरियों में गांजा छिपा रखा था. पुलिस की सतर्कता से तस्कर पकड़े गए.

बता दें कि छत्तीसगढ़ ओड़िसा बार्डर पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच ओडिसा की ओर से आ रही एमएच पासिंग आयशर 1110 वाहन को रोकने का इशारा किया गया, जो अपने वाहन को न रोककर तेजी से सरायपाली की ओर भगा दिया.

इसे भी पढ़े- दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार से की ये मांग, दी चेतावनी

बार्डर पर तैनात जवानों ने थाना सिघोडा पुलिस को सूचित किया. इसके बाद थाना सिंघोडा स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन को थाना के सामने रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर वाहन न रोककर सरायपाली की ओर तेजी से भागने लगा, जिसे रोकने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना दिया गया. मुश्किल से ग्राम छुईपाली के पास तस्कर को रोका गया. वाहन की तलाशी के दौरान 160 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा पैकेट में भरा हुआ 8 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजा की कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है. पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है.

इसे भी पढ़े- CG BREAKING : दर्दनाक सड़क हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर चारों की मौत

इसे भी पढ़े- आग उगल रहा Ravindra Jadeja का बल्ला, सीरिज से पहले दूर हुई कप्तान Virat Kohli की टेंशन 

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus