सदफ हामिद, भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला ई-चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिंधिया विदेश नीति सिखाएंगे. जिसको लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा सिंधिया जनमत और पार्टी को धोखे का प्रशिक्षण देंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि अब भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि सिंधिया जनमत और पार्टी को धोखे का प्रशिक्षण देंगे. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे कि किस तरह मां समान पार्टी को धोखा दिया जाता है. किस तरह जनमत को धोखा दिया जाता है. अजय सिंह ने ये भी कहा कि किस तरह सत्ता लोलुपता के लिए सभी तरह के सिद्धांतों से समझौता किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : एमपी में आफत की बारिश : ताप्ती खतरे के निशान के नजदीक, पुलिया पार कर रहा युवक गाड़ी सहित बहा, वेन नाव की तरह तैरने लगी, देखिये वीडियो
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया विदेश नीति पर जिस ई चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे, उस विषय पर इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संबोधन कर चुके हैं. हालांकि एस जयशंकर के संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. उसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी एक दिन पहले ही इसी विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था जिसमें मंत्री भी शामिल हुए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबोधन में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : घर में सोते रहा युवक, बिल न जमा करने पर बिजली विभाग ने दरवाजे में ताला लगाकर घर किया सील
आपको बता दें कि बीजेपी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत वो अपने जमीन स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. यह समय कोरोना का है इसलिए इस प्रक्रिया को ई-चिंतन शिविर नाम दिया गया है. इसमें वर्चुअल संबोधन होता है. इस चिंतन कार्यक्रम के तहत हफ्ते में एक दिन केंद्रीय स्तर के बड़े नेता प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हैं. उसके बाद उसी विषय को लेकर प्रदेश या केंद्र के नेता जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं. ई चिंतन शिविर में प्रदेश और जिलों के सभी कार्यकर्ताओं का वर्चुअल तरीके से जुड़ना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी देखिये! पीड़ा से कराह रही महिला को प्रसव कराने ऐसे ले जाना पड़ता है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक