सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। वाड्रफनगर नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित मकान में अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव मिला है. घटना स्थल में महिला की हत्या करने वाले का पत्र भी मिला है, जिसमें हत्यारे ने बाकायदा नाम लिखकर चार और लोगों का कत्ल करने की बात कही है. पुलिस पत्र के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
नगर पंचायत के वार्ड – 12 स्थित मकान बीते तीन-चार दिनों से बंद था. मकान के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. वाड्रफनगर पुलिस जब मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो एक अज्ञात महिला की शव मिला. धारदार हथियार से महिला का गला काटकर अलग कर दिया गया था.
घटनास्थल से आरोपी ने एक पत्र लिखकर छोड़ा है, जिसमें उसने बाकायदा चार लोगों का नाम लिखकर आने वाले दिनों में हत्या करने की बात कही है. घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे चौकी प्रभारी केपी सिंह व वाड्रफनगर एसडीओपी ध्रुवेश जयसवाल ने कहा कि मृतका की शिनाख्त तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई है.