नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतों का सिलसिला जा रही है. आज यानी गुरुवार को पन्ना में बिजली गिरने दो लोगों की मौत गई. जबकि करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है.

घटना सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम उरैहा का है. जहां खेत में कई किसान और मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक बिजली गिरने से एक 28 वर्षीय महिला एवं एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. घटना में महिला-पुरुष सहित 10 लोग घायल हो गए. दिनभर में आकाशीय बिजली गिरने से कुल तीन मौते हुई हैं.

इसे भी पढ़ें : युवती से जबरन शादी और दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सहित 7 गिरफ्तार, 4 महीने बाद परिजनों ने की शिकायत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेला में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें : MP में 7 अगस्त से शुरु होगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, PM मोदी करेंगे वर्चुअली शुभारंभ