सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर कीर की चौकी के पास शुक्रवार शाम कार आगे चल रहे टैंकर के पीछे टकरा गई. हादसे में एक बच्चे सहित 3 की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसे में हताहत लोग मध्यप्रदेश में रतलाम के पास ताल के निवासी, आपस में रिश्तेदार हैं, जो नाकोड़ाजी दर्शन के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : MP पुलिस ने शातिर जालसाल को किया गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर चकरा जाएंगे आप

मृतक जिले के ताल के रहने वाले हैं. हादसे में 8 साल का बच्चा भव्य के साथ पिता मयंक आंचलिया के साथ विपुल धाकड़ की मौत हो गई. जबकि शरद आंचलिया और कमल गंभीर रूप से घायल हो गए. मयंक आंचलिया और विपुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बच्चे की मौत उदयपुर में उपचार के दौरान हुई. घायलों को उदयपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया.

जानकारी के मुताबिक कार तेज स्पीड में थी. जिससे यह हादसा हो गया. घटना शाम बजे के आसपास की बताई जा रही है. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. जहां अचानक टैंकर के पीछे से कार टकरा गई.

इसे भी पढ़ें : MP में 7 अगस्त से शुरु होगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, PM मोदी करेंगे वर्चुअली शुभारंभ