रायपुर। अभनपुर के सारखी गांव में छत्तीसगढ़ शासन के हेलीकाप्टर में अचानक हुए वाइब्रेशन के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकाप्टर जगदलपुर से रायपुर आ रहा था. खास बात ये है कि उसमें सिर्फ पायलट औऱ को पायलट ही सवार थे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. हेलीकाप्टर की अचानक हुई लैंडिंग से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे अभनपुर थाना प्रभारी जीसी पाटिल ने लल्लूराम डाट काम को बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सारे जरूरी बंदोबस्त कर लिए हैं. पायलट और को-पायलट सुरिक्षत तरीके से हेलीकाप्टर से बाहर आ चुके हैं और हेलीकाप्टर की तकनीकी खराबी दूर कर उसे रवाना करने के प्रयास शुरु हो गए हैं.