मुंबई. सुपरहिट गीतों के बादशाह हिमेश रेशमिया आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इसके साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक अवसर भी लाए हैं. गायक-संगीतकार ने अभी हाल ही में पवनदीप और अरुणिता द्वारा अपना बहुप्रतीक्षित सॉन्ग तेरी उम्मीद, ‘हिमेश के दिल से’ एल्बम जारी करके एक शानदार पारी खेली है.
प्रतिभाशाली गायक उबेर द्वारा गाया गया एक रोमांटिक सॉन्ग, तेरी उम्मीद अपने सभी पैमानों पर खरा उतरने वाला है. उनके म्यूजिक एल्बम का पवनदीप और अरुणिता द्वारा गाया हुआ ये सॉन्ग दुनिया भर के संगीत प्रेमियों द्वारा बहुत अधिक सराहा जा रहा है और हिमेश रेशमिया निश्चित रूप से अपने प्रसंशकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.
इसे भी पढें- हाउसफुल 4 की इस एक्ट्रेस ने 3 घंटे में बढ़ाया 15 किलो वजन, आप भी देखिए ये वीडियो
हिमेश ने बताया कि यह खूबसूरत सॉन्ग एक स्टूडियो संस्करण का है जिसमें गायकों का प्रस्तुतीकरण बेहद उम्दा तरीकें से वीडियो के माध्यम से किया गया है. नवोदित कलाकार होते हुए भी पवनदीप और अरुणिता ने इस सॉन्ग को दिग्गजों की तरह गाया है. ‘तेरे बगैर’ की सुपरहिट सफलता के बाद, मेरे द्वारा बनाए ‘तेरी उम्मीद’ के हर नोट को उन्होनें बखूबी निभाया है.
देखिए ‘तेरी उम्मीद’ का वीडियो
मुझे यह मालूम था कि उनके साथ की गई हर रचना आदर्श होगी. तेरी उम्मीद उनकी मखमली आवाज की एक अलग ही रेंज प्रस्तुत करती है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी दिखाती है. गाने के रिलीज पर हिमेश ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि सभी संगीत प्रेमियों को यह सॉन्ग बहुत पसंद आएगा.’
इसे भी पढ़ें- डांस शो के एक कंटेस्टेंट पर Karisma Kapoor को आया प्यार, दिया ये कीमती तोहफा …
हिमेश ने 2021 में 65 मिलियन व्यूज और 27 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम, और पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल द्वारा गायी गयी एल्बम मूड से ‘तेरे बगैर’ को 17 मिलियन व्यूज और 4 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम, एवं हिमेश के दिल से एल्बम में सवाई भट्ट की ‘सांसे’ को 37 मिलियन व्यूज देने वाले ऑडियो स्ट्रीम देकर लगातार एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर दिए हैं, तथा सभी चारों गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं, साथ ही हर सॉन्ग की रोज ट्रेंडिंग बढ़ रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक