सरगुजा. दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दूसरे दिन एनएसयूआई राष्ट्रीय चेयरमैन (सोशल मीडिया) आदित्य भगत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह ढोल-ताशे के साथ विकास के मुद्दे पर भाजपा सरकार में आई हालात उसके विपरीत हैं. देश का विकास नहीं हो रहा है बल्कि देश पीछे जा रहा है. सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज लोगों की सैलरी पहले जैसे है लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.
साथ ही उन्होंने इस प्रेसवार्ता में मोदी सरकार के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति सौतेले व्यवहार के प्रति भी अपना विरोध जताया. उन्होंने खाद्यान्न आबंटन और जीएसटी में राज्यों के हिस्से को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल ‘स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम’ स्कूलों के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरूआत की, उसके लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. पहले छात्र अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए कॉन्वेंट और महंगे पब्लिक स्कूलों की तरफ जाते थे. अब उन्हें बहुत अच्छा विकल्प स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में मिला है.
आदित्य भगत ने छात्रों के लिए वैक्सीन राहत पैकेज, सरगुजा की प्रगति सहित अनेक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी. इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष(मीडिया विभाग) निखिल द्विवेदी और एनएसयूआई प्रदेश सचिव नीतिश ताम्रकार उनके साथ थे. प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने अम्बिकापुर में महामाया मंदिर में दर्शन कर अपना कार्यक्रम आगे बढ़ाया और बतौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी दौरान सिलसिला में किसानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. इस संबंध में उन्होंने कहा, हम जो अनाज खाते हैं उसमें खेतों की मिट्टी की खुश्बू के साथ किसानों की मेहनत का स्वाद भी होता है. व्यापारियों का कब्जा खेतों में हो गया तो हम इस स्वाद से और किसान अपनी परंपरा से दूर हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया बोले- पेगासस मामले पर हो निष्पक्ष जांच, केंद्र की भूमिका संदेह के दायरे में…
इसे बाद बतौली चिरगां मोड़ में निलय त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित बुलेट रैली करते हुए बतौली प्रवेश किया और महंगाई के मुद्दों पर एक बार फिर यहां लोगों को संबोधित किया. अपने पूरे प्रवास के दौरान आदित्य भगत ने मंगरेलगढ़िन माई के दर्शन किए और सीतापुर, मैनपाट में अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनका मुख्य फोकस सामयिक मुद्दों जैसे छात्रों के लिए वैक्सीनेशन, बेतहाशा बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामी से गिरती अर्थव्यवस्था व रोजगार पर रहा.
इसे भी पढ़े- बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रेः सुकमा के सहदेव को इस बड़े बॉलीवुड सिंगर का बुलावा…
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : कलेक्टर ने कहा- जिले में सामूहिक कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं, लेकिन एकल यात्रा कर सकते हैं…
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक