सरगुजा। वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
Lalluram.com से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि मेरी SP से बात हुई है. उनसे मैने कहा कि मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए. इस तरह की वारदात बर्दाश्त के लायक नहीं है. मैने विधायक बृहस्पति सिंह से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.