सुप्रिया पांडेय, रायपुर। 2023 में बहुत कम समय बचा है, देखते-देखते ये समय निकल जाएगा, ऐसे में हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. लगातार समीक्षा हो रही है. 2018 में जैसी हमने जीत हासिल की थी, उससे बेहतर परफॉर्मेंस इस बार रहेगा यह हमारी कोशिश है. यह बात छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कही.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की आज होने वाली अहम बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बैठक में बूथ लेवल तक संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए, इस पर उपाध्यक्ष, महासचिव के साथ समीक्षा की जाएगी. वहीं निगम मंडल की अगली सूची को लेकर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है. चर्चा करके कौन छूट रहे हैं, चुनाव के वक़्त जिन्होंने जी-जान से काम किया, जो पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे, ऐसे कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics : सानिया-अंकिता पहले दौर में बाहर, निशानेबाजी में भी निराशा
राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस अध्यक्ष
राष्ट्रीय नेतृत्व में बदलाव को लेकर पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे. छत्तीसगढ़ से किसी को राष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्मेदारी मिलने पर उन्होंने चुप्पी साधते हुए कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं, मेरा मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी होंगे, छत्तीसगढ़ से नाम राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics : पीवी सिंधु का जीत के साथ आगाज, जगाई पदक की आस
पीएम मोदी के सामने धरना दें भाजपाई
खाद की कमी पर प्रदेश में हो रहे भाजपा के प्रदर्शनों पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने धरना दें, भाजपाई, बीजेपी का धरना-प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ करना चाहिए जो कोटा छत्तीसगढ़ का था, वह केंद्र सरकार दे नहीं रही है, भारतीय जनता पार्टी को मेरी सलाह है कि वह नरेंद्र मोदी और फर्टिलाइजर मिनिस्टर के खिलाफ कृषि मंत्री के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें तो ज्यादा बेहतर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक