लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अग्रेसिव रणनीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना काबू में है. 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में महज 868 एक्टिव केस है. यूपी में जितने कुल एक्टिव केस है, उससे कई गुना ज्यादा दूसरे राज्यों में रोज नए केस आ रहे है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में केरल में 18,531, महाराष्ट्र में 6,269, आंध्र प्रदेश में 2174, कर्नाटक में 1,857 और ओडिशा में 1,864 केस आए. यूपी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर है. पॉजिटिविटी दर 2.67 फीसदी है. यूपी में सिर्फ 43 नए केस मिले. जबकि 66 लोग डिस्चार्ज हुए. आठ जिले अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, फतेहपुर, हाथरस, महोबा और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो गए हैं. देश में सर्वाधिक टेस्ट और टीका यूपी में में किया जा रहा है. प्रदेश में रोजाना नाम मात्र के केसेस आ रहे है, फिर भी जांचों में कमी नहीं है. देश में छह करोड़ 40 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य यूपी है.
इसे भी पढ़ें – मस्जिद में नमाज के दौरान गिरी दीवार, दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
पिछले 24 घंटे में दो लाख 50 हजार से अधिक नमूनों की जांच हुई है. टीके के चार करोड़ 43 लाख से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य यूपी है. 76 फीसदी से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 61 फीसदी से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगे है. 548 ऑक्सीजन प्लांट में से 214 लगे, शेष पर तीव्र गति से काम चल रहा है. यूपी मॉडल के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का नतीजा है. यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रित हुआ है.
Read more – CISCE Board Announces ICSE 10th, ISC 12th Result 2021
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक