नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. ओलंपिक खेलों में गए भारतीय खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी और लोगों से भारतीय दल को प्रोत्साहित करने की अपील की. पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से मिला सुझाव ही ‘मन की बात’ की असली ताकत है. आपके सुझाव ही मन की बात के माध्यम से भारत कि विविधिता को प्रकट करते हैं, भारवासियों के सेवा और त्याग के खुशबू को चारों दिशाओं में फैलाती हैं. मन की बात में आप कई तरह के आइडिया भेजते हैं. हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत सुझावों को मैं संबंधित विभागों को जरूर भेजता हूं ताकि उन पर आगे का काम किया जा सके.

अमृत महोत्सव कार्यक्रम सरकार का नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं. इस बार अमृत महोत्सव पर बड़ा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कितने ही स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है. सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अमृत महोत्सव किसी सरकार का, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है.

करगिल विजय दिवस

पीएम मोदी ने कहा कि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है. करगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है. इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा. इसलिए ये और भी खास हो जाता है मैं चाहूंगा कि आप सभी करगिल के रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, करगिल के वीरों को हम सब नमन करें.

मन की बात के 79वें एपिसोड में  पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ी चुनौतियों को पार कर पहुंचे हैं. उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है. टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा देखकर पूरा देश रोमांचित हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के दौरान यह भूले नहीं कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus