सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। भाजपा नेता की दबंगई ऐसी की पण्डो जनजाति का युवक डर के मारे जंगल में छिपकर रहने को मजबूर हो गया है. युवक की पत्नी और पिता रात के अंधेरे में मामले की शिकायत को लेकर त्रिकुंडा थाना में पहुंचे थे. पुलिस ने  शिकायत पर धारा 506, 73 भादवि एवं 3-1(ज) और 3-2 एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल रामानुजगंज उपाध्यक्ष संतोष यादव पंडो युवक को बंधक बनाकर अपने घर तीन-चार दिनों से बेगारी मजदूरी कार्य रहा था. पीड़ित युवक जब उसके चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंचा तो दबंग संतोष यादव उसके घर भी पहुंच गया और जल्द कार्य पर नहीं लौटने पर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना से घबराया पंडो युवक घर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया और कई दिनों से घर नहीं लौटा है.

भाजपा नेता की दबंगई से जंगल में भागे बेटे को बचाने के लिए थाने में अपनी बहू और पोते के साथ पहुंचे बुजुर्ग पिता.

पीड़ित की पत्नी बसंती पंडो ने मीडिया को बताया कि रोजगार गारंटी में कार्य करने पर जो मजदूरी भुगतान शासन की ओर से किया गया था, उसे भई दबंग संतोष यादव जबरन मांग रहा था. दबंग की धमकी से पूरा परिवार काफी डरा-सहमा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : सावधान कोरोना गया नहीं : प्रशासन ने इस इलाके को घोषित किया मिनी कंटेनमेंट जोन, पुलिस का होगा सख्त पहरा

पंडो पर दबंग बरपाते रहे हैं कहर

बता दें कि 1 माह पूर्व ही त्रिकुंडा थाना के डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरा में ही पंडो जनजाति के लोगों को पेड़ से बांधकर दबंगों की मारपीट करने का मामला आया था. मामले में पुलिस ने 9 लोगों को जेल भेजा है, लेकिन उसके बाद आज फिर दबंग की करतूत सामने आया है. यहां भी पंडो जनजाति के युवक को प्रताड़ित करने का मामला है.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/iVIi5Xg-MpU

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus