रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज बस्तर अंचल के सुकमा-बीजापुर जिले के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से दोनों जिलों में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं की मैदानी स्थिति की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुकमा और बीजापुर जिले सहित बस्तर अंचल के लोगों की विकास से जुड़ी सभी जरुरतों को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं. जनप्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करने के लिए कहा.
ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि वनांचलों के अंदरुनी क्षेत्रों के गांवों में भी ग्रामीण सड़क, बिजली, अस्पताल, एम्बुलेंस और बच्चों की शिक्षा के लिए आश्रम-छात्रावास की सुविधाएं चाहते हैं. क्षेत्र में सड़क और पुल, पुलिया का निर्माण हो रहा है. अब कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति से ग्रामीणों का भय दूर हुआ है और उनका अंदरुनी क्षेत्रों में आवागमन आसान हुआ है. लोग शादी-ब्याह, मृत्यु और सामाजिक कार्यों के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां आ-जा पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से बेहतर हुई हैं. सुकमा में बाइक एम्बुलेंस और हाट बाजार क्लिनिक से स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. गांवों में सोलर लाइट लगाई गई हैं. अंदरुनी इलाकों के हाट-बाजार प्रारंभ हो गए हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक