रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर हमला कराने का आरोप लगाया था, लेकिन विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पत सिंह एक साथ नजर आए. इसी बीच कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि ऐसे मंत्री को पद में रहने का अधिकार नहीं है.
इस दौरान कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से शिकायत लिखित की है. राहुल गांधी से समय लेकर विधायक दल दिल्ली जाकर शिकायत करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात हुई तो, उन्होंने कहा इस विषय पर टीएस बाबा से चर्चा करेंगे. वहीं विधायक ने कहा कि हम अपने आरोपों पर कायम है, हाईकमान से शिकायत करेंगे.
इसे भी पढ़ें: … जब मुख्यमंत्री निवास में आमने-सामने हुए मंत्री सिंहदेव और बृहस्पत सिंह, बाबा बोले- भावनाओं में आकर उन्होंने ऐसा कहा होगा
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि मुझे उनके द्वारा लगाए आरोपों की जानकारी नहीं है. अगर किसी विधायक को कहीं से कोई खतरा है, तो उन्हें सरकार पूरी सुरक्षा देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने सरकार पूरी तरह तैयार है. खाद-बीज के मसले पर चर्चा हुई है
मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर चर्चा हुई है. कांग्रेस विधायक ब्रहस्पत सिंह पर हमला का मुद्दा गंभीर है. बैठक पर हमले के विषय पर भी चर्चा हुई, लेकिन आगे और बैठक कर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि विधायक कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर बीती रात हमला हुआ था. जिसके बाद आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति के काफिले पर 24 जुलाई को हमला हुआ था. जानकारी के मुताबिक शहर के बंगाली चौक के पास सुरक्षा कर्मियों के वाहन पर हमला हुआ था. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह कोतवाली थाना पहुंचे थे. जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
देखिए वीडियो
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक