सदफ हामिद, प्रीत शर्मा, भोपाल/मंदसौर। मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। आबकारी मंत्री के क्षेत्र में हुई घटना के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना से मचे हड़कंप के बाद टीआई और आबकारी अधिकारी सहित 3 को निलंबित कर दिया गया है।
मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 3 का इलाज अभी जारी है। जबकि इलाज के बाद एक व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है। टीआई शिवकुमार यादव और कार्यवाहक एसआई रामलाल दड़िंग और आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक टीआई, एसआई और आबकारी अधिकारी को निलंबित किया है। आरोपी घनश्याम के घर से मिली बोतल की जांच की जा रही है। बोतल पर लेबल लगा है, अवैध शराब है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। ज़हरीली शराब से 3 की मौत हुई है, 3 का इलाज चल रहा है और 1 ठीक हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के माफिया को लेकर किए ट्वीट पर ग्रहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि माफियाओं को रोज़ गाड़ रहे हैं, टांग रहे है। उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मध्य प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मुरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ? पता नही शिवराज सरकार में माफिया कब गढ़ेंगे , कब टगेंगे , कब लटकेंगे ? माफ़ियाओ के हौसले बुलंद ? मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो , पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो , शिवराज जी की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।”
इसे भी पढ़े ः जहरीले जीव के काटने से दो मासूम सहित एक ही परिवार के 3 की मौत
शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ?
प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2021
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक