दिलशाद अहमद,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई (minor boy beaten up) का मामला सामने आया है. दबंगों ने नाबालिग पर मोबाइल चोरी (mobile theft) करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित उसे बख्श देने की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी लाठी-डंडे से एक के बाद एक लगातार उसकी पिटाई कर रहे. घटना की शिकायत के बाद एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.
23 जुलाई को पिटाई, VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
दरअसल पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो 23 जुलाई का है. इसी दिन मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई की गई थी. नाबालिग उस मोबाइल को सड़क पर मिलने की दुहाई देता रहा, लेकिन आरोपी उस पर चोरी का टैग लगाकर पीटते रहे. इतना ही नहीं दबंगों ने अपने खेत में ले जाकर बांधकर उसकी बेदम पिटाई की. मारपीट की घटना वीडियो में कैद है, जो इस वक्त वायरल है.
24 जुलाई को थाने में लिखाई गई रिपोर्ट
पीड़ित किसी तरह दंबगों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचा, जहां अपने मामा को पूरे घटना क्रम की पूरी जानकारी दी. फिर दूसरे दिन 24 जुलाई को पीड़ित अपने परिजनों के साथ जयनगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. लेकिन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सड़क पर मिला था मोबाइल- पीड़ित
नाबालिग पीड़ित का कहना है कि मुझे रास्ते में मोबाइल मिला था. जिसे उसने वापस कर दिया. लेकिन दूसरे दिन 3-4 युवकों ने हाथ बांधकर मेरी खूब पिटाई की. गांव के संजीव नाम के युवक और उसके लेबरों ने उसके साथ मारपीट की है. पिटाई के बाद उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं. बहुत दर्द भी हो रहा है.
इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई
एडिशनल एसपी हरीश राठौड़ ने बताया कि नाबालिग लड़का उनका मोबाइल रख लिया था. जिस कारण उन्होंने इसकी डंडे से पिटाई की है. पीड़ित का एमएलसी कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पीड़ित नाबालिग है, इसलिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) की धारा भी जोड़ी गई है.
जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही पुलिस
एएसपी से सवाल पूछा गया कि घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लगा रहा है कि अपराधियों पर पुलिस का भय नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद तुरंत एफआईआर किया गया है. विवेचना के दौरान कोई और भी धारा जोड़ने की जरूरत होगी, तो वह भी जोड़ा जाएगा. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक