लखनऊ. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार को पुराने लखनऊ के सुलतान उल मदारिस में की. मीटिंग में बड़ी संख्या में उलेमा ने शिरकत की. मीटिंग में अलग-अलग मुद्दो को लेकर चर्चा की गई. बोर्ड ने कुरान की बेअदबी मामले में वसीम रिजवी के ऊपर कार्रवाई की मांग की. वहीं बोर्ड ने कहा कि धर्म परिवर्तन की आड़ में इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
बोर्ड ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध किया. सरकार से मांग की है कि शिक्षा को बढ़ावा दे न कि कानूनों को. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दुबारा सोचा जाए. बोर्ड ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट की जर्जर इमारतों पर भी ध्यान दिया जाए. अपनी मांगो को लेकर बोर्ड जल्द यूपी सीएम से मुलाकात करेगा.
इसे भी पढ़ें – रोजगार सेवक पर टूट पड़े भाजपा नेता, पहले दी गाली फिर दी जान से मारने की धमकी
बोर्ड का कहना है कि धर्मपरिवर्तन के कई फर्जी मामलों में लोगों को फंसाया जा रहा है. सरकार फर्जी तरीके से कार्रवाई करने वाली एजेंसी पर ठोस कार्रवाई करे. बोर्ड ने कहा कि धर्म परिवर्तन की आड़ में इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. इस विषय को लेकर बोर्ड मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेगा.
Read more – 9,361 Fresh Infections Reported; Recovery rate reaches 97.35%
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक